Samsung Galaxy S23 Series Price in India: लोकप्रिय टेक दिग्गज सैमसंग ने आखिरकार अपने ‘गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) 2023 इवेंट में Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।
जी हाँ! कंपनी ने तीन नए फोन – Galaxy S23, Galaxy S23 Plus (S23+) और Galaxy S23 Ultra लॉन्च किए हैं। दिलचस्प ये है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज के फोनों को मुख्य रूप से रियाइकल मैटेरियल से बनाया गया है।
आपको बता दें, Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra, ये तीनों ही Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलते हैं। तो आइए जानते हैं, कि Samsung के इन तीनों प्रीमियम फोनों के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता संबंधित पूरी जानकारियों के बारे में विस्तार से;
Galaxy S23 Ultra – Features:
शुरुआत करें Samsung Galaxy S23 Ultra के डिस्प्ले से तो, इसमें 6.8-इंच QHD+ AMOLED कर्व्ड एज पैनल दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट, गेम मोड में 240 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट और 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा भी दी गई है। कैमरे के मोर्चे पर, स्मार्टफोन में रियर (पीछे) की ओर चार कैमरे मिलते हैं, जिसमें 200MP का एक वाइड कैमरा, 12MP का एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा शामिल है।
वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB RAM वेरिएँट देखने को मिलते हैं। इसे 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है।
Galaxy S23 – Features
Samsung Galaxy S23 में आपको 6.1-इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले पैनल देखनें को मिलता है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
इस फोन में रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का एक वाइड लेंस, 12MP का एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है।
वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 8GB की RAM मिलती है। इस फोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को भी सपोर्ट करती है।
Galaxy S23 Plus – Features
Samsung Galaxy S23 Plus में 6.6-इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट के साथ ही HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।
इस फोन के पीछे भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का एक लेंस शामिल है। फोन में सामने की ओर 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस Galaxy S23 Plus में 4700mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S23 Series Price in India:
- Galaxy S23 (8GB/128GB) = ₹74,999/–
- Galaxy S23 (8GB/256GB) = ₹79,999/-
- Galaxy S23 Plus (8GB/256GB) = ₹94,999/-
- Galaxy S23 Plus (8GB/512GB) = ₹1,04,999/-
- Galaxy S23 Ultra (12GB/256GB) = ₹1,24,999/-
- Galaxy S23 Ultra (12GB/512GB) = ₹1,34,999/-
- Galaxy S23 Ultra (12GB/1TB) = ₹1,54,999/-