Indian startups raise 12 billion dollars till June, 2021: आँकड़े अक्सर ही दिलचस्प होते हैं, ख़ासकर जब वो पैसों से जुड़ें हुए हों। और आज हम आपके लिए भारतीय स्टार्टअप जगत से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प आँकड़े लेकर आए हैं।
असल में ET की एक रिपोर्ट में Venture Intelligence द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार इस साल 2021 के पहले छह महीनों (जनवरी से जून तक) में वेंचर कैपिटलिस्ट्स और प्राइवेट इक्विटी फर्मों से भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल $12.1 बिलियन का निवेश जुटाया है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
इतना ही नहीं बल्कि बीते 6 महीनों में कई भारतीय स्टार्टअप्स के लिए फ़ंडिंग इस वजह से भी ख़ास रही क्योंकि नए निवेश के साथ ही कई कंपनियों की वैल्यूएशन $1 बिलियन या उससे अधिक होती नज़र आई, जिसके चलते यूनिकॉर्न स्टार्टअप की लिस्ट में भी इज़ाफ़ा हुआ।
ये सब इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि मौजूदा महामारी के हालातों और नई व्यापारिक परिस्थितियों को देखते हुए भी, निवेशकों का स्टार्टअप्स में इतने व्यापक लिहाज़ में भरोसा जताना इंडस्ट्री में सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद से भरता है।
इस बीच सामने आए डेटा से ये भी पता लगता है कि साल 2021 में बीते 6 महीनों में अधिकतर फंडिंग राउंड $100 मिलियन से अधिक के रहे, जिन्होंने पुराने स्टार्टअप्स को फिर से सुर्ख़ियों में लाने का काम किया।
Indian startups raise 12 billion dollars
बात जनवरी से जून, 2021 के बीच कुछ अहम फ़ंडिंग डील की करें तो इसमें एड-टेक स्टार्टअप BYJU’s द्वारा $1 बिलियन तक, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy द्वारा $800 मिलियन, Zomato द्वारा $576 मिलियन, सोशल मीडिया ऐप ShareChat द्वारा $502 मिलियन और Dream11 द्वारा $400 मिलियन तक का निवेश हासिल किया गया।
तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पिछले साल 2020 की दूसरी छमाही में ऐसे कुल 19 सौदें देखनें को मिले थे, वहीं 2020 की पहली तिमाही में $100 मिलियन से अधिक फ़ंडिंग वाले सौदों की संख्या 9 थी। लेकिन साल 2021 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में इस तरह के कुल 31 सौदे दर्ज किए गए।
2021 में 30 जून को समाप्त हुई पहली छमाही में कुल 382 VC डील दर्ज की गई, जिनमें कुल रूप से भारतीय स्टार्टअप्स ने क़रीब $12.1 बिलियन हासिल किए।
बता दें 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुए बीते पूरे साल में भारतीय स्टार्टअप्स जगत ने कुल रूप से $11.1 बिलियन हासिल किए थे, और उस पूरे साल ईकोसिस्टम में क़रीब 764 फ़ंडिंग डील्स दर्ज की गई।
जबकि 2019 में स्टार्टअप्स ने कुल 873 फ़ंडिंग डील्स में क़रीब $13 बिलियन हासिल किए थे, और 2018 में ये आँकड़ा कुल $10.8 बिलियन के साथ 747 फ़ंडिंग डील्स का रहा था।